March 14, 2025 3:41 AM

Menu

जिला प्रशासन के साथ कोरोना जागरूकता के लिए कर रही कार्य

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-विंध्यनगर,सिंगरौली(सोनप्रभात)

 

 

  • हमारे वालंटियर की सुरक्षा अहम-युवा टास्क फोर्स
  • टीम युवा टास्क फोर्स ने 30 वार्डो में सेवा दे रहे वालंटियर को प्रदान की सुरक्षा सामग्री

 

सोनप्रभात -टीम युवा टास्क फोर्स द्वारा 160 से अधिक वालंटियर के द्वारा 30 वार्डो में “मैं हु वालंटियर” के तहत जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में सेवा दे रही है इस कार्य के लिए प्रत्येक टीम युवा टास्क फोर्स के वालंटियर ने 50 घरों की जिम्मेदारी ली है और नियमित उन घरों में समझाईश के साथ निगरानी रखने का कार्य कर रही है।

 

टीम प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वोलेंटियर की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा सामग्री मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 मेडिसिन प्रदाय किया और हर एक स्वयं सेवक को जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करके सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

 

उक्त सभी प्रशिक्षित वालंटियर अपने अपने वार्ड में डोर टू डोर जाकर मास्क पहनने,सामाजिक दूरी के साथ व्यवहार,कोरोना वैक्सीन लगाने की समझाइश,बिना मास्क के चलने वालों को रोको टोको अभियान चलाकर समझाने, जरूरतमंद को राशन दवाई की व्यवस्था के साथ कोरोंनटाईन घरों की निगरानी का काम कर रहे हैं।

 

  • जिला प्रशासन द्वारा वालंटियर टीशर्ट दिया गया- जिला प्रशासन और जन अभियान परिषद द्वारा टीम युवा टास्क फोर्स के वार्ड प्रमुखों को वालंटियर का टीशर्ट,टोपी और गमझा देकर सम्मानित किया और जन अभियान परिषद सिंगरौली जिला प्रमुख राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा सुरक्षित रुप से कार्य करके योगदान की बात कही और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
  • गरीब परिवार की मदद- टीम के प्रमुख डॉ सुमित गुप्ता के संज्ञान में एक परिवार का मामला आया जो मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन लॉक डाउन में मजदूरी से विमुख होते ही खाने पीने के दर्द से जूझ रहे थे ऐसे में डॉ सुमित गुप्ता द्वारा उक्त परिवार का आर्थिक मदद करके इन्हें और मदद के लिए टीम युवा टास्क फोर्स से चर्चा उपरांत उन्हें 15 दिन का राशन पूरे परिवार हेतु उपलब्ध कराया गया और आगे भी मदद करने का विस्वास दिलाया ।
  • पुराना जिला अस्पताल में मरीजों को किया जा रहा चाय व बिस्किट की व्य्वस्था- पुराना जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और साथ मे उनके परिजन और नर्सिंग स्टाफ के लिए श्रीमती सुमन पाण्डेय जी के द्वारा नियमित 24 दिन से लगातार चाय और बिस्किट की व्यवस्था की जा रही है जिसे वालंटियर की मदद से उन तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है इस प्रयास के लिए जिला प्रशासन ने भी सबको शाबासी दी है।
  • इनका मिल रहा सहयोग- टीम युवा टास्क फोर्स युवाओ की एक स्वप्रेरित टीम है जिसमे टीम मेम्बर खुद ही आर्थिक सहायता जुटाकर जरूरतमन्दो की मदद करते हैं टीम में प्रमुख रुप से आशीष शुक्ला, डॉ सुमित गुप्ता, मुर्तज़ा खान,राजेश दुबे,अनुराग शर्मा, दीपक दुबे,अभिजीत दास,अनुज गुप्ता,राहुल नापित,अभय पाण्डेय,प्रदीप तिवारी,राजन पाण्डेय,जितेंद्र शाह,प्रसून पाण्डेय,रोहित सिंह,शैलेन्द्र सिंह,सचिन निगम,सनी द्विवेदी,संजय शुक्ला, निहाल सिंह,विनोद तिवारी,अंकुर सोनी,रविनंदन शाह,शिव उपाध्याय,मोहम्मद निज़ामुद्दीन, कुंदन पाण्डेय, सुजीत शाह,रिया गिल, अनिल शर्मा, योक्सी,आशिक रसूल,शहजादे, बिट्टू सेन,अजय सिंह,पप्पू भैया इत्यादि का सहयोग व भागीदारी मिल रहा है।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On