November 22, 2024 9:54 PM

Menu

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेल ने म्योरपुर बीडीओ को सौंपा राहत सामग्री।

म्योरपुर/ सोनभद्र-सोनप्रभात

अमित रावत/ सर्वेश गुप्त/श्यामचरण

म्योरपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत लाकडाउन में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेल के आह्वान पर असहायो के मदद हेतु प्रत्येक शिक्षक बढ़ चढ़ कर राहत सामग्री का पैकेट दे रहे हैं।म्योरपुर ब्लॉक के शिक्षकों के सहयोग से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेलऔर खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने आज बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ श्रवण कुमार राय को 200 पैकेट राहत सामग्री सौंपा। जो आस-पास के क्षेत्र के गरीबों में वितरित की जाएगी।

 


जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लाकडाउन में जनपद के शिक्षक लगातार असहायों की मदद कर रहे हैं उससे बेसिक शिक्षा का मान सम्मान बढ़ा है।

इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि हम और हमारे शिक्षक किसी भी बिषम परिस्थितियो से लड़ने के लिए सदैव तत्पर हैं।इस कड़ी में सभी शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हम शिक्षक सदैव सरकार के साथ थे, साथ है और सदैव साथ रहेंगे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, वैचारिक शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष देवनारायण गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन, मंत्री रुद्र मिश्र, आनन्द कुमार चौबे, वैचारिक शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष शारदा प्रसाद, देवेश कुमार, मंजू मैंडम , अबधबिहारी सिह‌‌‌ , शिवमूर्ति, शेषमन , बसंत कुमार सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On