March 13, 2025 4:18 AM

Menu

जिला मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सी एच सी दुद्धी में हुआ।

  • सोन प्रभात न्यूज ने आत्महत्या जैसे बढ़ते अपराध पर ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग की आवाज लेखन में उठाई थी ।
  • 👉मनोरोग अब अभिशाप नहीं , मानसिक तनाव एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।

दुद्धी-  सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी- सोनभद्र।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला इकाई द्वारा मानसिक रोगियों के लिए कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी कैंपस में किया गया।

कैंप में डॉक्टर सूबेदार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी ने मनोरोग विशेषज्ञ का परामर्श उदास मन पश्चाताप की भावना,नींद कम आना या ज्यादा देर तक नींद आना ,किसी कार्य में मन ना लगना, उलझन एवं घबराहट होना, वजन कम या ज्यादा होना, आत्महत्या का विचार उत्पन्न होना, यौन इच्छा में कमी, रोने की इच्छा होना, शारीरिक लक्षण कमर दर्द का लंबे समय तक होना सिर में दर्द आदि को लेकर मानसिक रोगियों के साथ-साथ आशा वर्कर्स की सैकड़ों महिलाओं को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मनोरोगियों की पहचान कर चिकित्सक से समय पर इलाज कराने के लिए कैंप में विस्तार से प्रकाश डाला गया।

जिसमें डॉक्टर सौरभ सिंह साईंक्रेटिक सोशल वर्कर, डॉ संदीप कुमार पांडेय मनोरोग चिकित्सक, डॉक्टर सौरभ मेडिकल अधिकारी, साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दुद्धी सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने मनोहर रोगियों को साथ ही हेल्थ वर्कर्स को संबोधित करते हुए मनोहर रोगियों का समय पर इलाज कराए जाने की अपील किया कैंप में कुल 175 मरीजों का पंजीकरण समाचार लिखे जाने तक हो सका था।

आदिवासी बहुल क्षेत्र में आर्थिक तंगहाली ,घरेलू कलह, भूत प्रेत जैसी मान्यताओं के चक्कर में पड़ना, बेगारी , सामाजिक प्रदूषण ,पर्यावरण प्रदूषण आदि के कारण लोग अवसाद अर्थात मानसिक रोग के शिकार हो जाते हैं जिसका कैंप लगाकर काउंसलिंग गांव-गांव किए जाने की आवश्यकता है जिसका सरकार पहल की है ।

सोन प्रभात न्यूज़ द्वारा भी आदिवासी बहुल क्षेत्र में काउंसलिंग मनोरोग से ग्रसित आत्महत्या के मामले में कई बार लेखन में उठा चुका है। जिसका संज्ञान लेकर इस प्रकार का कार्य हो रहा है , यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है , इसमें निष्ठा से काम अगर किया जाए तो असमय मौत के मुंह में जाने से लोगों को बचाया जा सकता है और कई प्रकार के अपराधों में भी कमी देखने को मिलेगी।

कैंप आयोजन में गरिमामय उपस्थिति डॉक्टर विनोद कुमार,डॉक्टर संजीव कुमार डॉ स्मिता सिंह,आयुष चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार, साथ में सुनीता, मनोज शर्मा, महेंद्र सिंह, राम सागर मौर्य, सीताराम, राकेश तिवारी ,विष्णु दयाल, संजय मौर्य, सुषमा देवी, नंदकिशोर, राधेश्याम आदि दर्जनों हेल्थ वर्कर्स मौके पर कैंप के आयोजन में मौजूद रहे। कैंप का संचालन ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर प्रकाश चंद जयसवाल ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On