म्योरपुर/ पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़री मे मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह ने पड़री गाँव का निरीक्षण किया।

बतादे कि पड़री गाँव मे शासन द्वारा शीघ्र ही हाई स्कूल खोला जाना प्रस्तावित है, ग्राम प्रधान करोड़पतीया देवी ने बताया की इस सुदूर क्षेत्र मे कक्षा आठ तक विद्यालय है कक्षा नौ से बच्चों को म्योरपुर जाना पड़ता हैं। जिसकी दूरी गाँव से लगभग 12 किलोमीटर है। जिस कारण बालिकाओं को काफी असुविधा होती है,अब हाई स्कूल खुल जाने से बच्चों एव परिजनों को काफ़ी आराम हो जायेगा गाँव मे ही विद्यालय खुलने की सुचना मिलते ही ग्रामीणों ख़ुशी की लहर दौड गयी।

