November 23, 2024 5:54 AM

Menu

जौनपुर जिले के क्वारन्टीन सेंटर से आये तीन युवकों की पुनः जांच, पूरा गांव किया सील।

  • जौनपुर जिले के क्वारन्टीन सेंटर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव। उसी सेंटर से लौटे थे झारो कला के तीन युवक कोरोना संदिग्ध के घेरे में ।
  • झारो कला को किया गया सील।
  • जौनपुर जिले में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद सोनभद्र प्रशासन ने उठाया कदम।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

“दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झारोकला को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वेरीकेट कर चारों तरफ से आज दोपहर 4:00 बजे सील करने की कार्यवाही दुद्धी उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी स्वास्थ विभाग ,के लोगों द्वारा की गई।”

  • ~ क्या है पूरा मामला ?

झारो कला के तीन युवक जिनके नाम – “सोनप्रभात सरकार के कोरोना गाईडलाइन के तहत नामो को गोपनीय  रख रहा है। तीनो युवक में दो युवक एक ही पिता के पुत्र थे । जो कि तीनों काम करने हेतु हरियाणा गए हुए थे।

प्रथम लॉकडाउन काल मे घर वापसी करते समय जौनपुर प्रशासन द्वारा तीनो को क्वारन्टीन किया गया था। क्वारन्टीन काल पूर्ण होने के पश्चात उक्त युवको को छोड़ दिया गया। जौनपुर से गुरुवार 16 अप्रैल को ही ये तीनो युवक अपने गांव झारो कला पहुँचे।

वहीं जौनपुर के क्वारन्टीन सेंटर के एक क्वारन्टीन व्यक्ति की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसकी सूचना सोनभद्र प्रशासन को मिलने पर सोनभद्र प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई ।

स्वयं उप जिलाधिकारी सुशील यादव ने बताया कि जिस क्वारन्टीन सेन्टर में ये लोग रुके हुए थे, वहां पर एक मरीज कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिल गया है। जिसके कारण सभी के सुरक्षा बचाव की दृष्टि से झारो कला ग्राम को सील कर युवकों की पुनः जांच करायी जाएगी।

इसके लिए जिले के टीम व कोरोना स्पेशल एंबुलेंस आ कर युवको को जिला कोरोना वार्ड के लिए ले गयी। साथ ही युवकों से सम्बंधित परिजनों को भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में कोरन्टीन किया गया है।

  • क्या कहते हैं, सम्बन्धित अधिकारी और जन प्रतिनिधि..??

– दुद्धी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने कहा कि जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर में यह लोग थे वहां एक केस पॉजिटिव निकला है। इसीलिए क्षेत्र में सुरक्षा बचाव को लेकर उनकी भी पुनः जांच होगी ।

 

  • ~ ग्राम प्रधान झारो कला रामबृक्ष से बातचीत में उन्होंने क्या कहा देखे वीडियो में :-

 

गांव की पूरी गतिविधियों पर निगरानी ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती व उनके अधीनस्थों के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ0 गौरव सिंह, सीओ दुद्धी संजय वर्मा ,थाना प्रभारी दुद्धी अशोक सिंह ,एसएसआई वंश नारायण यादव ,एसआई शमशाद खान सहित मयफोर्स मौजूद रहे।

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On