July 31, 2025 10:51 PM

Menu

ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू बने फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष.

  • बधाईयों का लगा तांता, सिंगरौली आगमन पर हुआ भव्य स्वागत.
  • प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित राहुल भैया, डॉ महेंद्र सिंह चौहान, डॉ संजय कामले सहित उच्च नेतृत्व का किया आभार प्रदर्शन.

Suresh Gupt “Gwaliyari” – Sonprabhat New / Singrauli 

कहा जाता है न दाम न चाम न नाम बोलता है बोलता है तो सिर्फ काम बोलता है, यह सार्थक होता है जब एक अदना सा कांग्रेस का सिपाही केवल अपने काम के बल पर एक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बन जाता है, बताते चले ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अनेक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया है, आपने कांग्रेस परिवहन विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहकर अनेक मुद्दो पर संघर्ष किया है, मेरठ और सोनभद्र में चुनाव प्रभारी के रूप में संगठन को विस्तार देने का कार्य किया है, एक समाज सेवी के रूप में कार्य करते हुए आप ने आदिवासी, वनवासी, एवं जिले के अन्य रहवासियों तथा पीड़ितों के साथ रहकर उनके सुख दुख में सहयोगी बन कर कार्य किया है, यही कारण है आप एक सहृदय, हंसमुख,और मिलनसार कार्य कर्ता के रूप में जाने जाते है.

आपके इस उपलब्धि पर शहर कांग्रेस समिति सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी , आपने प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल भैया, श्री कमलेश्वर पटेल जी,संगठन प्रभारी डॉ संजय कामले, तथा सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान सहित उच्च नेतृत्व का आभार प्रगट किया, नगर आगमन पर आपके आवास पर पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेता भास्कर मिश्रा, बी के मिश्रा एवं राजेश सिंह, भास्कर द्विवेदी, विजय सिंह, अरविंद सिंह, संजीव कुमार सिंह, ए के गहरवार एडवोकेट, एस बी द्विवेदी, सुरेश गुप्त ग्वालियरी,अंबिका सिंह,विक्रम गुप्ता , राजेंद्र शाह सहित इष्ट मित्रो ने माल्यार्पण कर बधाई दी.

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On