March 13, 2025 5:45 AM

Menu

झारखंड के परमिट पर अमान्य रूट पर रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रक,सीज।

– झारखंड से आने में नहीं पड़ता है बघाडू रेंज

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी
    दुद्धी-सोनप्रभात।सोनभद्र

दुद्धी।रेनकुट वन प्रभाग के बघाडू रेंज के अन्तर्गत बघाडू की ओर से दुद्धी की तरफ रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रकों को उप प्रभागीय वनाधिकारी म्योरपुर कुंजमोहन वर्मा की टीम ने शनिवार की रात्रि गस्त के दौरान जांच में पकड़ा।दोनों ट्रकों को बघाडू वन रेंज खड़ा कराकर वन अधिनियम में कार्रवाई कर दोनों ट्रकों पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित रेंजर को दिया।आज सोमवार को एसडीओ श्री वर्मा ने सेलफोन पर बताया कि ट्रक पर वन खनिज अभिवहन ट्रांजिट नहीं कटा था।परमिट के बावत उन्हें रेंजर से वार्ता करने की बात कहीं।रेंजर रूप सिंह ने कहा कि ट्रकों को दिघुल के पास से पकड़ा गया है।उन्होंने बताया कि ट्रकों पर झारखंड की परमिट है और वन विभाग के खनिज अभिवहन पास भी नहीं है।इसलिए वन अधिनियम में दोनों ट्रकों को सीज कर कागजात डीएफओ को प्रेषित है। परमिट की जांच की जा रही है ।वहीं पर्यावरण कार्यकर्ताओ का कहना है कि झारखंड की ओर से आने वाला मुख्य मार्ग विंढमगंज बायां दुद्धी हो कर वाराणसी को जाता है।झारखंड की तरफ से बघाडू होकर दुद्धी की ओर कोई मार्ग नहीं आता।दोनों ट्रकें मिर्जापुर की बताई जा रहीं है।

फ़ोटो-  बघाडू रेंज कार्यालय के पास खड़ी पकड़ी गई दो ट्रकें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On