November 22, 2024 12:09 PM

Menu

टाउन क्लब दुद्धी – चोपन की टीम ने ओबरा की टीम को 6 विकेट से दी मात – मैन आफ द मैच चोपन के श्रेयस बनें।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र 35 में अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चोपन बनाम ओबरा क्रिकेट टीम के बीच शानदार जबरदस्त मैच दर्शकों को देखने को मिला, टास चोपन की टीम ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया, 20 ओवर का मैच खेला गया, और बल्लेबाजी करते हुए ओबरा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें अक्षय पटेल ने 3 छक्का 11 चौकों की मदद से शानदार 67 रन बनाए, शुभम छह चौकों की मदद से 29 रन बनाये, विशेषानंद 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए, और प्रखर ने तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए, गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज आकाश ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए, श्रेयष ने 2 ओवर मैं 13 रन देकर दो विकेट, नितेश ने दो ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अर्जित अर्जित किए।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने 16.1 ओवर में 202 रन 4 विकेट खोकर बनाए, जिसमें श्रेयस ने 7 छक्का और 14 चौकों की मदद से 122 रन बनाए,प्रशांत ने 5 छक्का चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए, प्रभात ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए, ओबरा टीम के गेंदबाज प्रणय ने 3.1 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए, अमन ने दो ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट और दीपक नें 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए, इस प्रकार चोपन की टीम ने ओबरा की टीम को 6 विकेट से शानदार पराजित किया । चोपन के खिलाड़ी श्रेयष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिसे आज के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रंजीत सोनी पुरस्कार से सम्मानित किया, आज के मैच के एंपायर की भूमिका इकबाल कुरैशी, सुनील कुमार गुप्ता रहें, कॉमेंटेटर इरफान खिलाड़ी, स्कोरर आर्यन कुमार और राहुल कुमार रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On