म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने फीता काट व टॉस कर किया इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर व मोमेंटो भेट कर किया गया।
टॉस दुद्धी की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया म्योरपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 116 रन बना सकी म्योरपुर की ओर से 18 गेंद पर हिमांशु तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली,विष्णु ने 21 रन,ग़ैरव ने 23 रन एवं रितिक 8 रन,शोएब अंसारी 3 रन,प्रभारकर शून्य,अभिषेक 3 रन,शिबू 8 रन,प्रियांशू शून्य,रजत 7 रन,एवं राजन गुप्ता ने 1 रन की बदौलत म्योरपुर की टीम 116 रन बना सकी दुद्धी की ओर से 18 रन खर्च कर सुमित सोनी ने 1विकेट लिया, ओमकार शुक्ला ने 10 रन खर्च कर 1 विकेट लिया,रजतराज ने 11 रन खर्च कर 2 विकेट लिया, पंकज 23 रन खर्च के 1विकेट,आलोक ने 21 रन खर्च कर 3 विकेट लिया।
रनों का पीछा करने उतरी टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी की ओर से आकाश ने 19 रन,रजत राज ने 16 रन,पंकज ओझा 17 रन बनाया म्योरपुर की ने साधारण क्षेत्ररक्षण करते हुए बाई के रूप में 27 रन लुटा दिया म्योरपुर की ओर से रजत कुमार ने 32 रन खर्च कर 1 विकेट लिया,गौरव ने 25 रन खर्च कर शानदार 3 विकेट लिया, विष्णु ने 26 रन खर्च कर 1 विकेट लिये खेल में शानदार प्रदर्शन के लिये आकाश सिंह को मैन आफ द मैच का इनाम दिया गया।कल का मैच बनारस सिंगरौली के बीच खेला जाएगा।दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह चंदेल,मंत्री अजय अग्रहरी,शनि अग्रहरी,शिव अग्रहरी,नितिन अग्रहरी,सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अली,कमेंटेटर विवेक शाही रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल व स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।
The specified slider is trashed.