March 14, 2025 4:31 AM

Menu

टाटा बालू लदा हाईवा UP 64BT 1464 नाली का पटिया टूटने से संतुलन बिगड़ा, बाल-बाल बचा चालक

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

दुद्धी।सोनभद्र कस्बा अंतर्गत बैंक आफ इंडिया शाखा दुद्धी म्योरपुर रोड़ के नाली के पटिया पर खड़ी टाटा की हाईवा नगर पंचायत द्वारा निर्मित घटिया नाली पर खड़ी थी की अचानक पटिया टूट जाने के कारण भारी वाहन हाईवा का तीनों चक्के ऊपर उठ गए।

अचानक हुए हादसे से सहमें ट्रक पर बैठे चालक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई, बालू का खदान बंद है बावजूद पीला सोना के नाम से मशहूर बालू कहां से आई ये चर्चाओं का बाजार गर्म रहा,टाटा हाईवा यूपी 64 बीटी 1464 पर लदा बालू अवैध था या वैध यह जांच का विषय है।

 

ज्ञात कराना है कि 15 जून से 30 सितंबर तक का उत्खनन पर रोक है तो टाटा के हाईवे पर बालू कहां से आया यह गंभीर जांच का विषय है l नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाली कमीशन खोरी की भेंट चढ़कर मानक की अनदेखी कर खुलेआम बना रहे और प्रयोग में लाए जा रहे जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं, उक्त प्रकरण को वनरेंज दुद्धी संज्ञान लेकर प्रपत्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On