टीईटी से सम्बन्धित प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।

सोनभद्र- Sonprabhat News – Ashish Gupta

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद शाखा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित होकर शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन कर अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी (T.E.T.) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता से मुक्त करने के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष योगेश पाण्डेय जी ने कहा कि “शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षक नियुक्त होने अथवा पदोन्नति और हेतु टेट (T.E.T.) उत्तीर्णिता को अनिवार्य किया गया था। जिसमें अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी टेट (T.E.T.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई आदेश दिशा निर्देश नहीं था, नहीं भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही की गई थी परंतु हाल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए टेट (T.E.T.) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। जिसमें मात्र 5 साल की सेवा बचे लोगों को छूट दी गई है परंतु पदोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं दी गई है। जिससे प्रदेश के लगभग 8 लाख शिक्षक/शिक्षिकाओं की नौकरी, प्रोन्नत पर खतरा उत्पन्न हो गया है वहीं टेट (T.E.T.) उत्तीर्ण करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2 वर्षों का समय दिया गया है।

ऐसे में प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक/ शिक्षिकाओं को टेट (T.E.T.) से मुक्त रखा जाए एवं तथ्य विहीन है, न्याय संगत नहीं है, ऐसी स्थिति में आपसे हम सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं संगठन के माध्यम से प्रेषित अनुरोध पत्र द्वारा आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हैं कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर शिक्षक/शिक्षिकाओं को टेट (T.E.T.) उत्तीर्ण की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए तो महती कृपा होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्र एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगे एक बड़ा आंदोलन एवं शिक्षक समाज रोड पर उतरने को बाध्य होगा।”

इस ज्ञापन के समय जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, जिला महामंत्री हुकूम चन्द्र, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, सयुक्तमंत्री राजेश कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा, अमित कुमार चौबे, दुद्धी ब्लॉक अध्यक्ष भोलानाथ अग्रहरी, ब्लॉक अध्यक्ष बभनी चन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, अभिषेक कुमार, राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी, अरविंद्र कुमार चौहान ,अध्यक्ष रविभूषण, अध्यक्षा संतोष कुमारी, अध्यक्ष शिवम् अग्रवाल , अध्यक्ष वकील अहमद, वरिष्ठ शिक्षक विनोद चौबे, संतोष सिंह, मायाकांत शर्मा, गिरीश चंद द्विवेदी, मीना भारती, संगीत सिंह, किरण बाला, मनोरमा सिंह, मृत्युंजय, शशांक चतुर्वेदी, पंकज पांडेय, बिहारी लाल गुप्त, संजय सिंहा,सुनीता,संतोष श्रीवास्तव, विवेक सिंह, नौशाद, सरिता मैंम, मनीष श्रीवास्तव, तत्सत तिवारी, लोकपति वर्मा, अविनाश गुप्ता, वरुण यादव, मनोज, शशिकांत गौड़, सुरेश गुप्ता, राम रईस, देवी प्रसाद, देवनारायण कुशवाहा, सुशीला मैडम, प्रवीण कुमार, अतुल मौर्या, कृष्णकांत भारती,मण्डल अध्यक्ष अटेवा रंजना सिंह, सरफराज सहित अन्य समस्त संगठनों के पदाधिकारी , एवं सम्मानित शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On