February 6, 2025 7:23 AM

Menu

टीएलएम मेले का कम्पोजिट विद्यालय अधौरा में हुआ आयोजन।

बभनी – सोनभद्र-: उमेश कुमार/ सोनप्रभात

बभनी। विकास खंड अंतर्गत करकच्छी में मंगलवार को न्याय स्तरीय टीएलएम प्रेरणा मेला का खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में न्याय पंचायत करकच्छी के कम्पोजिट विद्यालय अधौरा में भव्य तरिके से आयोजित किया गया।

वही मेले में कुल मिलाकर नौ कम्पोजिट विद्यालय सहित कुल 21 परिषदीय विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने प्रतिभाग कर प्रदर्शनी लगाया.जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ले रूप में चिकित्सा प्रभारी बभनी श्री डा० बसंत कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप डा.अरविन्द कुमार का आगमन हुआ जिन्होने कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, फिता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया जिसके बाद टीएलएम मेले में पहुंचे कार्यक्रम अतिथियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद लगे हुए टीएलएम मेले का निरीक्षण चिकित्सा प्रभारी डा० बसंत कुमार, डा०अरविन्द कुमार, एआरपी जगरनाथ, एआरपी संतोष कुमार यादव, वरिष्ठ संकुल शिक्षक विनोद कुमार, संकुल शिक्षक संदीप सिंह के साथ पहुंचे अतिथियों ने मूल्यांकन किया।

जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्राथमिक विद्यालय पीपराखाँड़़ प्रथम, सेवढ़ी टोला द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय सेमरिया तृतीय स्थान का गौरव प्राप्त किया.जिसमे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकुल शिक्षक विनोद कुमार,प्रमोद कुमार व के.के. सिंह ने किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वसंत ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामना अर्पित करते हुए शून्य निवेश आधारित टीएलएम को बढ़ावा देने की अपील की जिसके बाद संबोधन करते हुए एआरपी संतोष कुमार, जगरनाथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम नगीना सिंह यादव ने गुरुत्वाकर्षण के जीवंत टीएलएम को सराहते हुए शिक्षकों के क्रियेटिव सोच की सराहना की।

इस दौरान डॉ.वसन्त,डॉ.अरविंद,एआरपी जगरनाथ, संतोष कुमार यादव संकुल शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, शिक्षक राजीव त्यागी, शेर सिंह आकाश कुमार, मुस्तकीम अहमद, जावेद अख्तर, राम गोपाल, नन्दलाल, बृजकुमारी, सहित अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On