नगवां ब्लाक क्षेत्र में ग्राम दुआरी में पेयजल की किल्लत सोनभद्र ,
सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
टैंकर से गांव में पानी सप्लाई शुरू नहीं किए जाने पर नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। और तत्काल गांव में ग्राम पंचायत से पीने के लिए पानी टैंकर से सप्लाई शुरू कराने की मांग किया है।
मिली जानकारी अनुसार नगवां ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत ढोसरा में दुआरी गांव में पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है । ग्रामीणों लीलावती देवी,सुगवन्ती देवी ,सरस्वती देवी, लचिया देवी, राजेश्वर सिंह ,बिनोद कुमार, विश्वास सिंह ,आदि ने बताया कि हमारे गांव में पानी पीने के लिए नहीं है, और हम लोग ग्राम प्रधान से बहुत बार टैंकर चलवाने के लिए कहे लेकिन टैंकर नहीं चलाया जा रहा है।
इस सम्बंध में नगवां एडीओ पंचायत रामचरण प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में आवश्यकतानुसार टैंकर से पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है। टैंकर नहीं चलाया जा रहा है जहां पर पानी की समस्या है तो तत्काल टैंकर से पानी सप्लाई करवाया जाएगा।