सोनभद्र:-जूगैल थाना क्षेत्र के गोठानी के समीप टेंपो और ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर में चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए समुदाय स्वस्थ केंद्र चोपन मेंभर्ती करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम उम्र लगभग 50 वर्ष घटनास्थल पर ही मौत हो गई ओर गोपाल पुत्र राम प्रसाद 19निवासी बहेरा टोला जुगेल बुरी तरह घायल हो गया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार गोठानी के निकट पीपल पेड़ के पास ये घटना घटित हुई। ऑटो सवारी ने बताया कि चोपनं से जूगैल जाने के क्रम में बांए तरफ के बालू खनन क्षेत्र से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर बिना किसी संकेत के अनियंत्रित अवस्था में सड़क पर अचानक ऑटो के सामने आ गई, जब तक कुछ समझ पाते तब तक जोरदार टक्कर हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं, घटना स्थल ट्रेक्टर व आटो रिक्शा को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।