अधिकारियो पर लगाया लगत सुचना देना का आरोप
म्योरपुर /पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लाक परिसर मे मंगलवार को सुबह 6 बजे सैकड़ो की संख्या मे किसान यूरिया प्राप्त करने के लिए टोकन लेने पहुंच गये ज़ब उन्हें पता चला की आज यूरिया खाद मिलने के लिए टोकन नहीं मिलेगी वे आंख बबूला हो गये एव लेम्पस के अधिकारीयों के खिलाफ प्रदर्शन किया

किसान अमृतलाल ने बताया की शनिवार को भी हम लोग खाद लेने आये थे अधिकारी बोले मांगवार को आना टोकन मिलेगा और बुधवार को यूरिया खाद टोकन के हिसाब से बटेगा दूसरे किसान राम चरितर ने बताया की हमें मंगलवार को बुलाया गया था बिस्तर से उठ कर आँख मलते लेमप्स पर आये हैँ यहां पता चल रहा हैँ आज यूरिया खाद नहीं बटेगा किसानो की इस गंभीर समस्या की जानकारी लेने के लिए लेमप्स के अधिकारी संतेश राय को फोन ज़ब लगाया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया

