March 14, 2025 3:29 AM

Menu

टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा बग्घानाला मोड़ पर गड्ढे में तब्दील रोड की मरम्मत व डिवाइडर पर सफाई कार्य जारी।

डाला- सोनभद्र 

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी- सोनप्रभात

डाला।सोनभद्र – जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में टोल प्लाजा अधिकारियों के तत्परता से बग्घानाला मोड़ पर लगातार बरसात व पानी लगने से बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हुए सड़क पर वाहनों के चलने में आ रही समस्याओं व मेन हाइवे पर डिवाइडर के किनारों पर जमी डस्ट व भस्सी से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना के मद्देनजर डस्ट को हटवाने व बग्घानाला मोड़ पर सड़क दुरुस्त कराए जाने का कार्य जोरो पर है।

वही टोल प्लाजा अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण के दौरान बताया कि लोगो के सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए लगातार कार्य जारी रहेगा।

काफी समय से गड्ढे में तब्दील बग्घानाला मोड़ पर टोल प्लाजा द्वारा तेजी से कार्य कराए जाने व डिवाइडर पर सफाई कराए जाने पर लोगो ने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On