November 25, 2024 1:35 PM

Menu

ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में कोन मोड़ बस स्टैंड के पास आज सुबह लगभग 9:00 बजे जंगल से जलावनी लकड़ी लेकर अपने घर जा रही मुडीसेमर ग्राम पंचायत निवासी आरती देवी उम्र लगभग 38 वर्ष पत्नी बब्बल साव को झारखंड से दुद्धी की ओर जा रही एक ट्रक चेचिस के चपेट में आने के कारण बुरी तरह से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने अन्यत्र रेफर कर दिया गया।


सीतामोड बस स्टैंड तिराहे के पास आज सुबह कोन रोड में स्थित ओझा पहाड़ी की जंगल से जलानी लकड़ी लेकर आ रही मूडिसेमर ग्राम पंचायत निवासी आरती देवी उम्र उम्र 38 वर्ष पत्नी बबल साव को रोड पार करते समय झारखंड से दुद्धी की ओर जा रही एक ट्रक चेचिस की चपेट में आकर लगभग 10 मीटर दूर तक घिस्टाते हुए चली गई मौके पर मौजूद ग्रामीणों व यात्रियों के हल्ला करने पर उक्त गाड़ी का ड्राइवर ने गाड़ी को रोका तथा बुरी तरह से घायल आरती देवी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर ले गया।

जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूर्यभान ने दुर्घटना किए हुए ट्रक चेचिस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा कहा कि उक्त चेचिस के ड्राइवर को हिरासत में कर लिया गया है तथा घायल महिला का उपचार हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जिसकी हालत चिंताजनक है मुडिसेमर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि उक्त घायल महिला हमारे ग्राम पंचायत की निवासी है जो निहायत गरीब है उसका पति अपने व अपने बच्चों के जीवकोपार्जन करने के लिए बाहर में जाकर काम करता है आरती देवी की दो लड़का और 3 लड़कियां हैं किसी तरह से पति-पत्नी दोनों मिलकर अपने घर का परवरिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On