बभनी – सोनभद्र -: उमेश कुमार/ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
बभनी। छत्तीसगढ़ में बीते माह जनवरी में ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर सरिया लूट के मामले में स्वाट,एसओजी,सर्विलांस टीम,व म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, वही ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर लूटी गई सरिया को भी बरामद कर लिया गया है। विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि जनपद सोनभद्र के सीमावर्ती प्रांत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, और बिहार, में ट्रक की लूट करने वाले संगठित अपराधियों का गैंग सक्रिय है जो आए दिन हत्या कर लूट के मामले को अंजाम देते रहे हैं।
19 जनवरी को उक्त गैंग के द्वारा थाना धरमजयगढ़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सरिया लेकर आ रहे ट्रक के चालक व संचालक की हत्या कर दिया गया था तथा खाली ट्रक को चोपन में छोड़ दिया गया था। इस सूचना की घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 11/2021 धारा 302, 201 का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा यह भी उल्लेखनीय है, कि चालक व सहचालक बभनी थाना क्षेत्र के बड़होर गांव के निवासी थे।
पिछली खबर यहाँ पढ़े-
दहशत-: ट्रक ड्राइवर के शव के 18 दिन बाद लापता खलासी का अधजला शव मिला, जल्द होगा पर्दाफाश।
अतः घटना का अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा स्वाट,एसओजी,व सर्विलांस टीम को रायगढ़ पुलिस के सहयोग हेतु विशिष्ट निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में डॉ राजीव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में तथा राम आशीष यादव क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट टीम एसओजी ,सर्विलांस, प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर पुलिस की टीम गठित की गई थी। जिस टीम के द्वारा अथक परिश्रम व लगन से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। जिसमे सर्विलांस टीम तथा थाना म्योरपुर पुलिस को जरिए मुखबिर खास के सूचना प्राप्त हुई थी बभनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वांचल ढाबे के पास ट्रकों की लूट करने वाले गिरोह के लोग उपस्थित हैं।
इस सूचना पर स्वाट टीम, एसओजी,सर्विलांस तथा म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में बभनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वांचल ढाबे के आगे पुलिस के पास मुठभेड़ के उपरांत 3 नफ़र अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
- पकड़े गए अपराधियों ने दी अहम जानकारियां-
जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 जनवरी 2021 को जो सरिया लूट कर खाली पड़ा ट्रक चोपन में खड़ा पाया गया उसे हम ही लोगों द्वारा लूटा गया था तथा उस पर लदी सरिया को हम लोगों द्वारा रास्ते में कई स्थानों पर बेचा गया था, जिसमें से कुछ सरिया हम लोगों द्वारा इकदीरी निवासी संतोष गुप्ता को बेचा गया था, वही कुछ सरिया उसके गोदाम के पास उतारा गया था जिसे बरामद करा सकते हैं। पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही इकदीरी में संतोष गुप्ता के गोदाम के पास से बरामद किया गया। जिसका कीमत करीब दो लाख रुपए है।
- कौन – कौन हुए गिरफ्तार – कहां के थे ?
पकड़े गए आरोपी विकास यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी उड़ेला त्रिमुहानी मंडुवाडीह वाराणसी, आशीष विश्वकर्मा पुत्र शशी विश्वकर्मा निवासी लोहता वाराणसी, अविनाश सिंह पुत्र वैश्यलाल सिंह निवासी लोहता वाराणसी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
- बरामद –
वही पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर,एक अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, दो अदद देशी तमंचा 315 बोर,69 बंडल सरिया जिसका कुल वजन 34 कुंतल 62 किलो बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना म्योरपुर में दर्ज मु.अ.सं. 5/2021 बटा 2 धारा 307,41,411 भादवी व 3.25.27 आर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा विवेचना प्रचलित है इसके अतिरिक्त अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.