December 23, 2024 10:22 AM

Menu

ट्रक ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को कुचला,मौत

ट्रक ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को कुचला,मौत

सोनभद्र:-वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बग्घानाला के पास बुधवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर बैठे एक वृद्ध को चोट आई। उन्हें चोपन सीएचसी पर प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गाजीपुर जिले के गहमर थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी देवेंद्र कुमार (38) पुत्र नथुनी राम बभनी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार को राबर्ट्सगंज से वह बाइक से बभनी जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर बभनी निवासी अनिल कुमार जायसवाल (60) भी सवार थे। दोनों बग्घानाला के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया
हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे अनिल कुमार को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों से सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मौके पर पहुंचे। तत्काल घायल को चोपन सीएचसी पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
उधर, पुलिसकर्मी के मौत की खबर पाकर बभनी एसओ अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भरत यादव, अक्षय कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि देवेंद्र अवकाश पर अपने घर गए थे। अवकाश के बाद बभनी थाने पर लौट रहे थे। देवेंद्र की नियुक्त वर्ष 2011 में कांस्टेबल के पद पर हुई थी। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार वालों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On