दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र दुद्धी विंढमगंज मार्ग नेशनल हाईवे 39 के फुलवार गांव में रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मा 50 पुत्र राजेश्वर विश्वकर्मा, बुद्धिनारायन भारती 45 पुत्र भगवान दास , रमेश पुत्र रामकिशुन तीनो निवासी ग्राम पंचायत कोलिन डूबा एक ही बाइक पर सवार होकर काम करने ठेमा जा रहे थे कि अचनाक फुलवार गांव में ओवर टेक करते समय सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए । जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में आनन फानन में परिजनों ने निजी वाहन से इलाज हेतु तीनों घायलों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद विनोद व बुद्धिनारायन की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वही रमेश का उपचार दुद्धी सीएचसी में चल रहा है l