November 22, 2024 2:06 AM

Menu

ट्रैक्टरों के द्वारा किया जा रहा अवैध खनन, बालू उठान का ना कोई परमिट ,ना ड्राइवरी लाइसेंस।

दुद्धी- सोनभद्र /सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी

  • ट्रैक्टरों के द्वारा किया जा रहा अवैध खनन ।
  • बालू उठान का ना कोई परमिट ना ड्राइवरी लाइसेंस और ना ही गाड़ी का नंबर।
  • नौसिखिया ड्राइवरों के द्वारा खूब ढोए जा रहे अवैध बालू।

वीडियो – 

 

Video-:

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत सरकार द्वारा सशर्त बालू का उत्खनन का इजाजत मिलने के बाद मानो वैध खनन कि आड़ में अवैध उत्खनन का तमगा हासिल हो गया हो, कनहर ठेमा संगम तट पर , डुमरडीहा ,कोरगी साईड पर यह खेल बदस्तूर खेला जा रहा है और ना ही ऐसे लोगों के पास परमिट का कोई वैध कागज है ।

कई दुद्धी के हाईवा संचालक और ट्रीपर चालक परमिट की आड़ में दिनभर बालू धोने में लगे हैं और राजस्व को सुनियोजित क्षति लोगों के मिलीभगत से पहुचाई जा रही है।  जबकि एक परमिट पर एक ही बार बालू उठाने का अनुमति है परंतु दिनभर नगर में बालू 8000 रुपए तक में  लोगों को वितरित किया जा रहा ।

दबंग सरहंग और झगड़ालू प्रवृत्ति के लोग कानून को ताक पर रखकर खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं, सब कुछ जान कर कठोरतम कार्रवाई नहीं किए जाने पर आए दिन ऐसे लोग खूब  प्रकृति का दोहन मनमाना तरीके से कर रहे हैं। ना चेहरे पर मास्क लगा है, ना ही सेनीटाइज का कोई प्रबंध और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग ऐसे लोगों का किया गया है।  बिना परमिशन कार्ड के धन उपार्जन के अंधी दौड़ में ऐसे लोग लगे हुए हैं ।

हैरत तो तब होती है जब कार्रवाई के बाद पुनः यह लोग अपने धंधे में पूर्व की भांति लग जाते यह खेल किसकी शह पर खेला जा रहा यह जांच का विषय है । ऐसे लोगों को खिलाफ उच्च स्तरीय जांच आकस्मिक किए जाने की मांग स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी, नान्हू राम ,मनीष कुमार जायसवाल आदि ने जिलाधिकारी सोनभद्र और खनन अधिकारियों से किया है ।

  • Download The mobile app from Google Play Store – Type  : Sonprabhat.

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On