March 14, 2025 6:03 PM

Menu

डाला गोलीकांड में मारे गए अमर शहीदों की 30 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

अनिल अग्रहरि -डाला,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

डाला(सोनभद्र) प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में डाला गोलीकांड में मारे गए अमर शहीदों की 30 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सैकड़ों लोगों ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। डाला तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान के नारे से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

वक्ताओं ने कहा कि यहां पर आज ही के दिन पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज व गोली से एक छात्र समेत नौ लोग शहीद हो गए थे इन सभी शहीदों ने हजारों लोगों के साथ उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम की डाला,चुनार, चुर्क, सीमेंट फैक्ट्री को प्राइवेट सेक्टर में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा बेचे जाने का विरोध कर रहे थे इस दौरान मुखिया के इशारे पर तत्कालीन डीएम ने सुरक्षा जवानों से आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज समेत ताबड़तोड़ पुलिस से गोली चलवा दिया था। यह घटना डाला की धरती पर 30 वर्ष पूर्व घटी थी गोली कांड की घटना प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार को हिला कर रख दी थी इस गोलीकांड की याद आते ही डाला के हजारों नगर वासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं देश भर में अपने हक के लिए संघर्षरत वीरगति को प्राप्त हुए कर्मचारियों के इतिहास में डाला सीमेंट कर्मचारियों के अमर शहीदों का नाम आज भी बड़ी श्रद्धा व गौरव से लिया जाता है उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष 2 जून को शहीदों की पुण्यतिथि नगर वासियों द्वारा मनाई जाती है इस गोलीकांड में एक छात्र एवं आठ कर्मचारी शहीद हो गए थे गोलीकांड के समयानुसार तीन बजकर बीस मिनट पर राजमार्ग पर वाहनों को रोककर सांकेतिक जाम किया गया इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मारक पर माला फूल चढ़ाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।संचालन वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने किया।सुरक्षा व्यवस्था में चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी ,चौकी प्रभारी एस के सोनकर मय पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे।

 

शहीद — डाला गोलीकांड में निगम के कर्मचारी रामप्यारे कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र दुबे, बालगोविंद” रामधारी ,रामनरेश राम ,नंद कुमार गुप्ता ,दीनानाथ एवं छात्र राकेश उर्फ जयप्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गए थे इसके अलावा सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

शहीद परिवार ने की पूजा — शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद हुए परिवार जनों ने सुबह से मंत्रोचार के साथ पूजा प्रारंभ कराया गया जिसमें सुबह से दुर्गा सप्तशती पाठ’ हरि कीर्तन किया गया। सुबह से ही नगर वाशी राम जी दुबे, विजय, कमलेश,गायत्री तिवारी व कुशल संचालक नरेंद्र नीरव के द्वारा कार्यक्रम को सफल रूप दिया गया

इनकी रही मौजूदगी – इस मौके पर स्थानीय अल्ट्राटेक सिमेंट वर्कर्स हेड राहुल सहगल , सुरेश शर्मा,दिनेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, आनंद पटेल दयालु, राजेश द्विवेदी,अंजनी पटेल,नागेशमणि पाठक,मुकेश जैन ,धीरेंद्र प्रताप सिंह ,शिवकुमार, मनोज तिवारी, मनोज तिवारी, पंकज दुबे, अहमद, रविंद्रदेव पांडे,विनय मैनाली, देवनाथ , रतन लाल शर्मा,अनिकेत, समेत शहीद परिवार से ओमप्रकाश तिवारी, सपना ,विजय ,कलावती देवी, सुखमानी देवी, जितना देवी, बैजन्ती देवी, प्रभावती आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On