July 29, 2025 10:06 AM

Menu

डाला नगर पंचायत का कार्य मानक विहीन – नगर पंचायत सभासद

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र । मानक के बिपरीत कार्य से क्षुब्ध सभासदों के बातों पर भी पानी फेर रहे ठेकेदार । मनमानी की हदें इतनी हो गयी कि कभी भी हो सकती है कुछ अनहोनी नगर पंचायत डाला बजार स्थित वार्ड 7 में बन रहा नाली बनने के पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

नगर पंचायत डाला बाजार में नाली निर्माण या इंटरलॉकिंग निर्माण या अन्य कोई भी वर्क गुणवत्ता पूर्ण ठेकेदारों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। जिस पर गुणवक्ता को नजर अंदाज जमकर किया जा रहा है ऐसी स्थिति में किसी भी शिकायत पर संबंधित कार्यों की देखरेख करने वाले टी.ए. द्वारा बताया जाता है कि आगे चलकर सुधार हो जाएगा, जब कार्यों की जड़े ही खोकली कर दी जाएगी तो आगे का सुंदर और स्वच्छ विकास कहां से देखने को मिलेगा। नाली की गुणवत्ता को लेकर सम्बन्धित सभासद ने भी विरोध किया परन्तु कुछ लोगों के बहकावे व मनमानी की वजह से नगरपंचायत का विकास कागजी कोरम रह गया है। नगर में सवाल उठने लगे कि आखिर डाला बाजार नगरपंचायत में ही आएदिन खींचातानी क्यों? कौन है जिम्मेदार । देखा जाए तो मनमाने व अनियमितता पुर्ण कार्यों का भंडार बन चुका है नगर पंचायत -डाला बाजार, सभी सभासदों ने इस तरह के गंभीर आरोप लगाए है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On