August 7, 2025 11:31 PM

Menu

डाला नगर पंचायत में लगाए जा रहे हाई मास्ट लाइट का ओबरा एसडीएम ने किया निरीक्षण

  • निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, गुणवत्तापरक कार्यों के दिए निर्देश

डाला, सोनभद्र।Anil Agrahari / Sonprabhat News 

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओबरा एसडीएम विवेक सिंह ने नगर पंचायत द्वारा लगाए जा रहे हाई मास्ट लाइट और अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

एसडीएम विवेक सिंह सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नवागत अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह के साथ नगर में संचालित विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर हाई मास्ट लाइट लगाने के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के लिपिक ऋषि कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर में अलग-अलग वार्डों में हाई मास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं, जिनकी प्रगति और गुणवत्ता की जांच की जा रही है। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यों का सत्यापन भी किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्य नियमानुसार और मानक के अनुरूप हो रहा है।

एसडीएम विवेक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को इसका समुचित लाभ मिल सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On