संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।नगर पंचायत डाला क्षेत्र के मस्जिद के पास समसुद्दीन व मुन्नन के घर के पीछे से गई हुई नाली जो मोहम्मद सगीर के घर के पास से होते हुए नाला में गई है जिसके छतिग्रस्त हो जाने से अधिक बदबू व जल जमाव होने के कारण रहवासियों को हो रही परेशानी जिसे निर्माण कराए जाने हेतु स्थानीय निवासी शहनवाज शाह व अन्य के द्वारा डाला नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह को को दिया ज्ञापन।

मांग किया गया कि इसे इसे सही करवाये मौके पर गुलाम गौस अली हुसैन अवधेश दिलकुम व अन्य लोग मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

