December 24, 2024 6:39 AM

Menu

डाला प्रीमियर लीग में ओबरा राम मंदिर और जेपीएल ओबरा के बीच मैच खेला गया।

डाला- सोनभद्र 

अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

डाला (सोनभद्र):- स्थानीय सेक्टर सी खेल मैदान में चल रहा डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट में गुरूवार को ओबरा राम मंदिर व जेपीएल ओबरा के बीच खेला गया।जिसमें जेपीएल टीम विजयी रही।
आयोजित क्रिकेट टू्र्नामेन्ट में ओबरा राम मंदिर व ओबरा जेपीएल के बीच टॉस किया गया। जिसमें ओबरा राम मंदिर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

10 ओवरो में राम मंदिर ने 6 विकेट गवाकर 71 रन बनाया। जवाब में उतरी ओबरा जेपीएल की टीम ने 9.4 ओवरो में 72 रन बनाकार विजयी रही।मैन ऑफ द मैच का खिताब 2 विकेट लेकर 19 रन बनाने वाले फरीद को दिया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On