November 22, 2024 5:32 PM

Menu

डाला में इंटर कॉलेजों के रास्तों का मेयर ने किया निरीक्षण।

डाला सोनभद्र- नगर में स्थित इंटर कॉलेज के रास्तों की दैनिक हालात को देखते हुए नगर अध्यक्षा ने स्थलीय निरीक्षण किया।
शनिवार को नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर से सटे हुए आदित्य बिड़ला इंटर कालेज को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग की खराब हालत की सूचना पाकर नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ नगर अध्यक्षा ने इटर कालेज के बीच गेट से निकासी गेट तक पैदल चलकर आई वहीं बेहाल खस्ता हालतों में पड़ी हुई सड़क जहां देखा की स्थिति यह बनी हुई है की सड़क उखडकर उबड़-खाबड़  हो गई है जगली पेड़ पौधों की टहनिया बढ़कर सड़क को अपने आगोश में ले लिया है, जिसके कारण जंगली जीव जंतु के खतरे बढ़ते जा रहे हैं उसी सड़क से  मजबूर हों कर छात्र छात्राओं को स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे छात्र छात्राओं समेत अभिभावकों को अनहोनी होने की आसंका बना रहता हैं।


जहां मौजूद अभिभावकों ने निजी सीमेंट कंपनी से आग्रह किया कि यह सड़क खराब हो गया है जो बच्चों के आवागमन में परेशानियों खड़ी कर रही है जिसको तत्काल ही बनवाया जाना चाहिए नहीं तो नगर में स्थित सीमेंट कंपनी यूनिट के द्वारा संचालित विद्यालय प्रबंधन को कंपनी के आवासीय परिसर के मुख्य मार्ग को स्कूली बच्चों के लिए खोल देना चाहिए जिससे कि स्कूली बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके और उबड़-खाबड़ सड़क एव बरसात में बरसाती जीव जंतुओं से भविष्य में होने वाले खतरा की आसंका टल सकें। और स्कूली बच्चों निर्भिज्ञ होकर स्कूल पहुंचकर पढ़ाई पूरी कर नगर समेत विद्यालय का नाम रोशन करें।


इस संबंध में नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने बताया कि सूचना पाकर हम मौके पर पहुंची थी जहां देखा की जंगलों से घिरा हुआ यह सड़क स्कूली बच्चों के हितकारी नहीं है वहीं अध्यक्षा ने कहा कि इसको लेकर हम जिले के उच्च अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया हूं और लिखित पत्राचार भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On