Sonbhadra News/Report : Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी मे स्थित प्राथमिक विद्यालय बारी में सोमवार को बैंक के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं का खाता खोलने हेतु कैप का आयोजन किया गया था।
जिस दौरान दो युवक में बिरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र भोला भारती व मोहरलाल पुत्र स्व शिवनाथ निवासी डाला ने प्राथमिक विद्यालय बारी पहुंचकर खाता खुलवाने में लग रहें शुल्क को लेकर विवाद करने लगे जिसे देख विद्यालय की अध्यापिका नीशू सोनकर ने डाला चौकी पुलिस को सूचना दी गई जहा सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर डाला पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बिगड़ते देख दोनों युवकों को चोपन थाना लेजाया गया और प्राथमिक विद्यालय के अध्यापिका से मिले तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।
इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने हुए संबंधित धारा में दोनों को चालान किया गया है
info@sonprabhat.live