March 12, 2025 11:02 AM

Menu

डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन वाराणसी में गुड्डी भारती बनीं सहसंयोजिका, अनामिका चौरसिया डीओ डेलिगेट्स चुनी गईं

Sonbhadra News – जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

सोनभद्र। डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन वाराणसी के महिला प्रकोष्ठ का 18वां द्विवार्षिक अधिवेशन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में सत्र 2025-26 के लिए संगठन के चुनाव कराए गए, जिसमें रेणुकूट शाखा की गुड्डी भारती को सहसंयोजिका चुना गया, जबकि डीओ डेलिगेट्स के रूप में अनामिका चौरसिया का चयन हुआ

संगठन के लिए समर्पण की शपथ

चुनाव के बाद मीडिया से बातचीत में गुड्डी भारती ने कहा, “मैं संगठन के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी। किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय होने पर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगी और उनकी समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचाने का कार्य करूंगी।”

वहीं, डीओ डेलिगेट्स अनामिका चौरसिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम सब मिलकर संगठन को और मजबूत बनाएंगे तथा कर्मचारी हितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। इसके साथ ही, हम एलआईसी के ग्राहकों और अभिकर्ताओं के हितों की भी रक्षा करेंगे और उनकी समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचाएंगे।”

शुभकामनाओं का तांता

गुड्डी भारती और अनामिका चौरसिया के चयन पर रेणुकूट शाखा के कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस चुनाव को संगठन की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे महिला नेतृत्व को भी एक नई दिशा मिलेगी।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On