डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई.

सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

सोनभद्र |  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एडवोकेट की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जगजीवन सिंह, एडवोकेट ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, एकीकृत भारत के शिल्पकार एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन है। स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में उन्होंने अदम्य इच्छाशक्ति, असाधारण नेतृत्व और अटल संकल्प के बल पर देश की अखंडता को सुनिश्चित किया।

पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, एडवोकेट ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में 562 से अधिक रियासतों का भारत संघ में ऐतिहासिक विलय संभव हुआ, जिसने एक सशक्त, संगठित और अखंड भारत की नींव रखी। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का जीवंत आदर्श है, जो देशवासियों को सदैव एकता और दृढ़ता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।

महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य, एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई जाती है। वर्ष 1950 में इसी दिन मुंबई में उनका निधन हुआ था। उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल हो गया था, लेकिन उनके अतुलनीय योगदान और ऐतिहासिक भूमिका को राष्ट्र ने स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास के पन्नों पर अंकित कर लिया है। वे आज भी करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

इस अवसर पर चौधरी यशवंत सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव, कामता प्रसाद यादव, राजकुमार पटेल, अजय, सरफराज खान, दशरथ यादव, शैलेंद्र कुमार, राम गुल्ली यादव, वीरेंद्र कुमार, संदीप जायसवाल, प्रदीप यादव, टीटू गुप्ता, रविंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On