सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक
सोनभद्र मे आगामी त्योहार छठ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र टी०के० शीबू व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना ओबरा,चोपन व राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत छठ घाटों पर श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया ।

निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने व घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने,नावों से निगरानी करने व घाटों पर गोता खोरों की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

