February 6, 2025 11:51 PM

Menu

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में सत्र के समापन पर वेद मंत्रोच्चार के द्वारा हुआ हवन का आयोजन

बीजपुर:-डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में सत्र के समापन के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि एल के जी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से प्रारंभ हो रही है। वहीं कक्षा आठवीं, नौवीं, ग्यारहवीं एवं दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पहले से हीं चल रही है। आज के हवन कार्यक्रम में
विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। जीव विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं कक्षा दो का छात्र प्रियांशु पांडे संयुक्त रूप से यजमान की भूमिका में रहे। कक्षा एक से दिव्यांशी, दिव्या सिंह, कक्षा दो से परिधि सिंह, कक्षा तीन से अकांक्षा, कक्षा चार से मयूर गर्ग, कक्षा पांच से शौर्य केसरी, मयंक मिश्रा, अंश सिंह, सोनाक्षी, दृष्टि, तृप्ति, ध्रुव वत्स, उमेश यादव, लव पांडे, दिव्यांश,रौशन, सुभम, रितिका, नैतिक, प्रशांत आदि ने बढ़-चढ़कर हवन में आहुति प्रदान किया। धर्म शिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों के द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हीं डीएवी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी नित नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हैं। जी मेन की परीक्षा में आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। हमें विश्वास है कि नीट और आई आई टी एडवांस की परीक्षा में भी हमारे छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की। मंत्रोच्चार के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया गया। धर्मशिक्षिका गीता चौबे ने अपने स्वरबद्ध भजन गायन के द्वारा पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शांति पाठ के द्वारा हवन कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On