August 17, 2025 5:18 AM

Menu

डीजे बजाने के हुए विवाद के दर्ज मुकदमे मे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी/कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में मोहर्रम के दिन शाम को तेज आवाज में डीजे बजाते गांव के कुछ लोग जा रहे थे तो श्रवण कुमार ने उन्हें मना किया कि मेरी मां बीमार है आवाज कम करो लेकिन जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा घर घुसकर मारा पीटा और दरवाजा भी तोड़ दिया गया था, जिसको लेकर उक्त मामले एक नामजद सहित 20 लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अभियोग पंजीकृत किया है।प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर इंजमामुल हक उर्फ बन्टी आदि 20 अभियुक्तों के विरूद थाना दुद्धी पर मु0अ0स0-202/25 धारा-115(2), 191(2),191(3),324(2), 332(3) बीएनएस अभियोग संदर्भित प्रकरण में नामित अभियुक्तों में से पांच अभियुक्त 1.अली हुसैन पुत्र इलियास 2.दौलत हुसैन पुत्र शुकरुल्लाह 3.हसनैन पुत्र समीउल्लाह 4.अरबाज पुत्र नसरुल्लाह 5.शुकरुल्लाह पुत्र अली मोहम्मद निवासीगढ़ टेढ़ा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को अभीरक्षा में लेकर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिए चालान किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On