November 22, 2024 10:44 PM

Menu

डीपीआरओ ने किया कई गांवों का स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश।

बभनी/सोनभद्र

सोनप्रभात- उमेश कुमार –

  • ग्राम पंचायत सवंरा में होंने वाले मास्क वितरण की सराहना।
  • जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार किसी भी गांव का एक भी घर सेनेटाइजर के छिड़काव से न रहे वंचित — डीपीआरओ।

बभनी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर विकास खंड बभनी के गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी ने निरीक्षण किया। जिसके उपरांत अंन्नपूर्णां किचन सेनेटाइजर का छिड़काव व गांव में लोगों से मिलकर उन्हें घर में रहने व बाहर न निकलने की अपील भी किया और ग्राम पंचायत सवंरा में डीपीआरओ से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यहां दोनों टाईम घर-घर जाकर भोजन बंटवाया जाता है और मास्क उपलब्ध न हो पाने के कारण ग्राम प्रधान के द्वारा घर पर ही कपड़े का मास्क बनवाकर सभी को बंटवाया जा रहा है ।

जिस बात की सराहना करते हुए पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है, कि जनपद के किसी भी गांव से कोई भी घर सेनेटाइजर के छिड़काव से वंचित नहीं होना चाहिए। जिसका पालन करते हुए समस्त ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों के हर घरों में दवा का छिड़काव कराएं। इसी बीच सवंरा ग्राम पंचायत में वाल पेंटिंग की भी प्रशंसा किया इसके साथ-साथ डूभा असनहर बभनी भी निरीक्षण के दौरान कोई कमी नहीं मिली इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत) राम उदय यादव ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र के खबरों से अपडेट रहने हेतु डाउनलोड करें सोनप्रभात न्यूज़ मोबाइल एप्लीकेशन।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On