July 21, 2025 10:47 PM

Menu

ड्राइवर को लगी झपकी, ट्रेलर जा घुसी गहरे खाई में,सुरक्षित बचे ड्राइवर व खलासी।

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बेरियर के पास का।
  • उड़ीसा से इस्पात लेकर रेनुकूट जा रही थी ट्रक।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र

बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नधिरा मे बेरियर के समीप रात्रि 12 बजे एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लग गया जिसके बाद ट्रेलर गहरे खाई में जा घुसी जिसमे गाड़ी चला रहे ड्राइवर को हल्की फुल्की चोट आई है। आपको बता दें कि यह घटना नधिरा गांव के बैरियर के पास हुई है जिसमे ट्रेलर ड्राइवर ने बताया कि हम उड़ीसा से इस्पात लेकर रेनुकूट की ओर से जा रहा था जिसका पूरा हिस्सा गहरी खाई में जा गिरा। वहीं चालक व खलासी ट्रेलर गिरने से उन्हें मात्र हल्की फुल्की चोटें आई हैं।

समाचार लिखे जाने तक ट्रेलर ड्राइवर के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद लेकर ट्रेलर को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On