रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी(सोनप्रभात)
मीरजापुर। विंध्य धाम में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृहमंत्री अमित शाह जी के आगमन व मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की तैयारी जोरों से की जा रही है। मां विंध्यवासिनी के मंदिर की रंगाई पुताई कर दुलहन की तरह सजाया गया है। मंदिर के गुम्बंदों को रंग बिरंगे झालरो व लाइटों से सजाया गया है जो दिखने में बेहद ही आकर्षक लग रहे। बरसात के समय कार्यक्रम को मद्देनजर रखते मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में शिलान्यास स्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवा दिया गया है। विंध्य कॉरिडोर के प्रथम फेज की लागत 128 करोड़ व रोपवे पर लागत 16 करोड़ है अतः कुल 144 करोड़ की योजना का शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्री के आगमन हेतु, मां विंध्यवासिनी के मंदिर से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर देवरी गांव में दो बड़े हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा एवं हेलीपैड से लेकर मां विंध्यवासिनी के मंदिर तक सड़क के दोनो किनारों पर जलयुक्त बैरिकेडिंग पीडब्लू विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिला अधिकारी ने विंध्य धाम में निरक्षण के बाद हेलीपैड का भी निरक्षण किया जो की वॉटरप्रूफ बनाए गए हैं।