रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)
विंध्याचल,मीरजापुर।रविवार की दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर विंध्य धाम पहुंचते ही गृहमंत्री अमितशाह ने मां विंध्यवासिनी का पूजन अर्चन किया व तत्पश्चात विंध्य कॉरिडोर का भूमिपूजन किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विंध्यवासिनी मंदिर से पूजनस्थल तक गृहमंत्री को कॉरिडोर की योजनाओं की जानकारियां देते नजर आए।

लाल कपड़े में बंधे पांच ईटों को गृहमंत्री व मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन के लिए खोदे गए गड्ढों में स्थापित किया एवं गृहमंत्री ने नारियल बलि भी प्रदान की।
आपको बता दे दर्शनपुजन का कार्य रत्नाकर मिश्र जी ने कराया साथ ही सैकड़ों जनप्रतिनिधि भी शामिल रहें। सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण शर्मा , मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र , डीआईजी रेंज जे रविन्द्र गौड़ , जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार , पुलिस अधीक्षक अजयकुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह , पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह इत्यादि तैनात रहे।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

