दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट दुद्धी तहसील कमेटी की बैठक रासपहरी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बलवीर सिंह गोंड और संचालन तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड ने किया. बैठक में विचार विमर्श में यह पाया गया कि दुद्धी को वन माफिया, खनन माफिया और भूमाफिया चौतरफा लूट रहे हैं। सूदखोरों और विकास मदों की लूट करने वालों से दुद्धी की जनता बेहद परेशान है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आर एस एस का इन्हें संरक्षण मिला हुआ है। दूद्धी का विकास अवरुद्ध है और इसे सरकार ने उपेक्षित छोड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में विकास और बेहतर जीवन के लिए दुद्धी में जनता की बड़ी गोलबंदी करने की जरूरत है. इसी दृष्टिकोण से जमीन, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य, लोकतंत्र और पर्यावरण के अधिकार के लिए 11 अप्रैल से आश्रम मोड म्योरपुर से दुद्धी विकास यात्रा निकालने का निर्णय हुआ।
इस यात्रा में वन अधिकार कानून में जमीन पर अधिकार, वन विभाग की खाली पड़ी जमीनों को ग्रामीणों को फलदार वृक्ष के लिए देने, मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 मजदूरी, बकाया मजदूरी का भुगतान, दुद्धी में सरकारी दाल मिल खोलने, लड़कियों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज बनाने, म्योरपुर में सरकारी इंटर कॉलेज खोलने, लिलासी भूमि आंदोलन और कनहर विस्थापितों पर लगे मुकदमे की वापसी, आदिवासी नायकों की मूर्ति बनाने, शुद्ध पेयजल, अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और पर्यावरण की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर जनता से जनसंवाद करने का निर्णय बैठक में हुआ. यात्रा का रूट इस प्रकार है –
11 अप्रैल आश्रम मोड़ पर रनटोला, खैराही, रासपहरी, किरवानी, आश्रम मोड़ के साथी रहेंगे. वहाँ से यात्रा शुरू होकर कुंडाडीह, म्योरपुर, बभनडीहा होते हुए नवाटोला रात्रि विश्राम होगा।
12 अप्रैल जामपानी, सुपाचुआ, लिलासी, महुआरिया, सरडीहा मुरता में रात्रि विश्राम
13 अप्रैल तुरीडीह, रन्नू, दीधुल, बधाडू रात्रि विश्राम
14 अप्रैल कोरची, भीसुर, अमवार करते हुए बैरखड़ रात्रि विश्राम
15 अप्रैल मुड़ीसेमर, विढ़मगंज होते हुए पकरी में रात्रि विश्राम
16 अप्रैल बरहपान, नौडीहा,गोहडा, सागोंबांध रात्रि विश्राम सागोंबांध
17 अप्रैल फरीपान, बैना, चौना धधरा रात्रि विश्राम
18 अप्रैल धधरा से कई गाँव होते हुए आसनडीह रात्रि विश्राम
19 अप्रैल आसनडीह से जौराही, खोतोमहुआ हुए बजिया रात्रि विश्राम
20 अप्रैल को बजिया से बभनी होते हुए बकरीहवां व पर्वतवा में रात्रि विश्राम
21 अप्रैल महरीकंला, पिंडारी, नगराज, खजुरी में रात्रि विश्राम
22 अप्रैल खजुरी से पिपरहर,सिसवा, झापर, राजा सरई, हथियार होते हुए नधिरा रात्रि विश्राम
23 अप्रैल किलबिल, आरंगपानी, करहिया काचन में रात्रि विश्राम
24 अप्रैल काचन से देवरी, बलियरी, म्योरपुर, हर होरी, कर कोरी, गडिया बराईडांड में रात्रि विश्राम
25 अप्रैल परनी,डडिहरा, रासपहरी
यात्रा में अभी शंखलाल गोंड, महावीर गोंड, दिनकर कपूर, शिव प्रसाद गोंड, मंगरू प्रसाद श्याम, कृपा शंकर पनिका, रामरतन गोंड, इंद्रदेव खरवार धधरा, इंद्रदेव खरवार डडिहरा, मनोहर गोंड, राजेन्द्र प्रसाद गोंड, राम विचार गोंड, गुंजा गोंड, सविता गोंड, सुरेश गोंड आदि लोगों ने शामिल होने की सहमति दी है. इसके अलावा अन्य लोग भी यात्रा में शामिल हो. तहसील कमेटी ने सभी नागरिकों से यात्रा का समर्थन करने की अपील की है और यात्रा व्यय के लिए सभी से आर्थिक सहयोग करने का निवेदन किया है. यात्रा के संचालन के लिए शिवप्रसाद, मनोहर, राजेंद्र, कृपाशंकर और मगरू प्रसाद की संयोजन समिति बनाई गई है जो सभी लोगों से संपर्क करेगी।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.