August 2, 2025 6:43 AM

Menu

तहसील स्तरीय बैठक में छाया रहा एयरपोर्ट का मुद्दा

म्योरपुर/पंकज सिंह


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक वन विभाग के डाक बंगले में रविवार को आयोजित की गई।जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा और तहसील अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा की अगुवाई में हुई बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए संगठन की समय-समय पर बैठक आयोजित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही इकलौता संगठन है जो जिले की स्थाई समिति में है।उन्होंने कहा कि आने वाले जनवरी माह में मंडलीय सम्मेलन होना है, जो दुद्धी तहसील क्षेत्र में ही होगा।ऐसे में पूर्व तैयारियां कर लेनी है।तहसील अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा ने कहा कि मंडलीय सम्मेलन बड़ा आयोजन है, ऐसे में स्थल चयन हो जाना चाहिए जिससे अन्य तैयारियों को करने में दिक्कत न हो।उन्होंने अगली बैठक अनपरा में कराए जाने की बात कही।

वरिष्ठ पत्रकार सरदार भगवान सिंह भविष्य में होने वाले एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर बाजार समाप्त किया जाने पर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजार को बचाए जाने के लिए पत्रकारों से जो हो सकता है वह करना चाहिए।इस पर जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों को लामबंद होने और पहल करने की बात कही।बैठक में मंडल पदाधिकारी लल्लन गुप्ता, राजीव मिश्र, सरदार सत्यपाल सिंह, अजीत कुमार, संदीप अग्रहरी, विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On