बीजपुर/ सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। सोनभद्र के नधिरा सबस्टेशन से बकरिहवा फीडर की बिजली अब सरकार नही भगवान भरोसे चल रही है ताबड़तोड़ कटौती से ग्रामीण अंचल में आक्रोश बढ़ने लगा है जो कभी भी जनांदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है 18 घण्टा की जगह महज दो चार घण्टा बिजली आपूर्ति से लोगों की जिंदगी बेपटरी होती जा रही है।

बच्चों की पढ़ाई लिखाई पेयजल संकट तथा उमस और गर्मी से बच्चों बुजुर्गों की हालत को नर्क बना दिया है। बताया जाता है कि जब से एसडीओ राहुल सुंदरम ने म्योरपुर का चार्ज सम्हाला है तब से गाँवो में बिजली आपूर्ति दिनप्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। नधिरा सबस्टेशन को लाइनमैनों के भरोसे छोड़ दिया गया है।जर्जर उपकरण के कारण 24 घण्टे में 33 केवीए पीपरी की मेन लाइन को 10 से 12 घण्टा बन्द रखा जाता है पता करने पर जेई महेश कहते हैं ओवरलोड से बन्द हो रहा है। ईश्वर की कृपा से अगर बिजली आती भी है तो दस मिनट में बन्द हो जाती है जिसके कारण पेयजल संकट से लोगबाग जूझ रहे हैं तो घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है ऊपर से जहरीले जीवजंतुओं का खतरा बढ़ गया है।
लाइनमैन से बात करने पर कहा जाता है की जर्जर ब्यवस्था में बिजली आपूर्ति सम्भव नही है आयेदिन फाल्ट से हमलोग जूझ रहे हैं उधर उपकरण स्टोर में नदारत है सब कुछ जुगाड़ से चलाया जा रहा है। एसडीओ राहुल सुंदरम से बात करने की कोशिश की गई तो वे फोन बन्द कर लिए।जेई महेश कहते हैं हमारा ट्रांसफर करा दें हमको यहाँ नही रहना।एक्सीयन पीपरी सुजीत गुप्ता ने कहा कि जेई की लापरवाही के कारण यह समस्या उतपन्न हुई है मैं ठीक कराता हूँ। इधर समाजसेवी एंव पूर्व प्रधान जरहा श्यामसुंदर जायसवाल, बद्रीनाथ, रामकिसुन,विजय, गुड्डू, राजकुमार,मुन्नालाल, राहुल सिंह, राधेश्याम, शंकर, विकास, अजय, महेश सहित दर्जनों लोगों ने शनिवार को जरहा में एक गोपनीय बैठक कर बड़े और बृहद आंदोलन पर चर्चा कर विचार विमर्श किया।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

