सोनभद्र-करमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया के गढवा-कुसाहि निवासी राजकुमार(39)पुत्र स्व0 राधेश्याम की सड़क हादसे में मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही घर में मातम छा गया और खुशीया गम में बदल गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार अपने मामा रामकेश के लड़के का तीज का सामान लेकर हाथीनाला थाना क्षेत्र के
गढ़गड़वा टेम्पो पर सवार होकर गया था टेम्पो में पांच लोग सवार थे। सिरसिया ग्राम प्रधान राधे पटेल ने सेलफोन पर बताया बीती रात लगभग 12 बजे वापसी के वक़्त टर्निग मोड़ हाथी नाला गढ़ गढ़वा के लगभग अचानक टैंपो हाईलाइट में अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें राजकुमार का सिर दब गया।गम्भीर अवस्था मे साथ गये परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लाये जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।परिजनों को जैसे ही खबर लगी ।घर मे कोहराम मचा गया।सभी का रो रो कर हाल बुरा हो गया है, तीज की खुशी गम में प्रवर्तित हो गई।