July 29, 2025 10:43 AM

Menu

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में निरोग काया सबसे बड़ी व्यक्ति की पूंजी पर कार्यक्रम स्वास्थ्य मित्रों के साथ शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर में स्वास्थ्य मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज हुआ सभी यहां सुखी होवें, सभी स्वस्थ निरोग। सभी मंगलता पाये, न किसे कोई दु:ख हो।

बनवासी सेवा आश्रम, आरोग्य केन्द्र ” इसी उद्देश्यों के पाने के लिए, “स्वास्थ्य मित्र अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में म्योरपुर, बभनी, दुध्दी व चोपन ब्लाक के 62 स्वयंसेवक स्वास्थ्य मित्रों प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम दिन शिविर में प्रतिभागियों ने कोविड कार्यकाल में वितरण दवा, काढ़ा व व सेवाकार्य में आए समस्याओं के अनुभव सभी के समक्ष रखे। डा. विभा प्रेम ने स्वास्थ्य मित्रों को बीमारी का सही पहचान करना और उसके उचित सलाह देने तथा विटामिन किसे कहते हैं, शरीर के लिए आवश्यक और किस फलों सब्जियो में कौन सी विटामिन मिलता है विस्तार से प्रतिभागियों को बताई। शकुन्तला बहन द्वारा बीमारियों में घरेलु उपचार के महत्व और तरीकों पर चर्चा की। प्रशिक्षण में गंगाराम भाई द्धारा क्षेत्र में मिलने वाले जड़ी बूटी व उसका बीमारी में उपयोग के गुण सिखाए। प्रशिक्षार्थियों को “एक टमाटर रोज सबेरे जो कोई खाए उसके घर में डाक्टर कभी न आये। जैसे गीतों के माध्यम से सिखाया गया। सुबह श्रमदान मेंं औषधी वाटिका लगाने का प्रेक्टिकल सिखाया गया।


सायं 7:00 बजे योग आचार्य राज कुमार रजावत द्वारा सभी प्रतिभागी स्वास्थ्य मित्रों को योग के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने योग की व्याख्या करते हुए योग के आठ अंग व राजयोग के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने सामान्य योग और प्राणायाम भी कराया जिससे लोग स्वस्थ रह सकें ।मौके पर विमल भाई, केवला दूबे, हरिप्रसाद, गनेश प्रसाद, कल्लराम, सीतादेवी, विजय सिंह, पटेल चौधरी आदि स्वास्थ्य मित्र शामिल रहे। प्रशिक्षण का सफल संयोजन राधेकृष्ण भाई ने किया। बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर द्वारा वंचित उपेक्षित ग्रामीणों के बीच प्रशिक्षित कर योग, प्राणायाम, ध्यान, आहार-विहार, दैनिक दिनचर्या, उपचार की परिस्थितियां, आदि मौलिक जानकारी कर लोगों के जीवन में बदलाव लाने का सराहनीय कार्य संस्था द्वारा प्रत्येक क्षेत्रों में किया जा रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On