November 22, 2024 7:41 PM

Menu

तेज तूफान,बारिश मे अजिर नदी के बगल मे बिजली का टूटा पोल दर्जनों गांवों की आपूर्ति बंद

 

बीजपुर /सोनभद्र सोनप्रभात

चिन्तामणि विश्वकर्मा /उमेश कुमार

बीजपुर। सोमवार की सुबह हुई बारिश मे जरहां नदी के पास 11000हजार केवी की लाइन का पोल टूट जाने के कारण रात तीन बजे से दर्जनों गांवों की आपूर्ति बंद पडी है। बताया जाता हैं कि गुडवक्ता विहीन मानक के विपरीत बनाए गए हैं। बिजली के सीमेंट वाले हजारों पोल ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति में सेवन हार बने हुए हैं। यह जर्जर पोल और उपकरण हल्की आंधी पानी का दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाते है। जिसके कारण आए दिन जर्जर उपकरण के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधक बनी हुई है। इसी तरह सोमवार की सुबह बरसात के कारण जरहा नदी के प स रात 03बजे दो बिजली का पोल टूटकर जमींदोज हो गए। जिसके कारण बखरीहवां फीडर से लगे गांव के दर्जनों बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। विद्युत आपूर्ति बहाल न होने पर लोगों ने जेई से फोन कर बात किया। तो बताया गया कि नधिरा सब स्टेशन तक बिजली चालू है। इधर जेई ने बताया कि लाइनमैन के लापरवाही के कारण टूटे हुए पोल और तार की सूचना अपने अधिकारियों को समय से नहीं दी जा रही है। जिसके कारण पोल टूटने की स जानकारी और बखरीहवा फीडर की आपूर्ति बंद होने की सूचना नहीं है। लाइन कब बहाल होगी इस पर अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि हमको अभी तक जानकारी नहीं है। उपभोक्ताओं ने बताया है पता कर फाल्ट ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On