सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
चोपन/ सोनभद्र – गुरुवार की सायं सोनपूल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुनेश्वर उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी छितिकपूरवा थाना जुगैल चोपन में रहकर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्य कर रहा था गुरुवार
किसी काम से वह अपनी मोटरसाइकिल से पटवध की तरफ गया था वापस चोपन आते समय जैसे ही सोनपूल पर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको अपने चपेट में लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई उधर जैसे ही घटना की सुचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक वी पी सिंह शव को कब्जे में लेते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुट गए वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों को कोहराम मच गया|
info@sonprabhat.live