July 23, 2025 12:26 AM

Menu

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में साफ-सुथरी छवि के लोगों को चुने जनता – विजय सिंह गोंड़।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में 4 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार बभनी ब्लाक के मुनगाडीह के तीरकटवा टोला में सपा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने उद्बोधन में कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है , जो सभी जाति धर्मों में विश्वास रखती है l इस पार्टी में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया की वन विभाग के शोषण व सरकारी किसी भी दफ्तर में आज उनकी सुनवाई नहीं हो रही है l इसके जवाब में पूर्व मंत्री ने कहाँ पूरे देश में ही गरीब लाचार लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है, वर्तमान सरकार मात्र पूजी पतियों और उद्योगपतियों की गुलाम बन कर रह गई है l पूर्व मंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में आप सब काम करने वाले एवं साफ सुथरा छवि वाले व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुने ताकि आपका आंसू पोछ आपके लिए कार्य कर सकें l

विशिष्ट अतिथि श्री जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा सपा दुद्धी ने कहा कि ग्रामीण रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं पढ़े लिखे नौजवान आज नौकरी के लिए परेशान है और अपने आपको ठगा महसूस करते हैं l आज बड़ी बड़ी डिग्रियां लेकर वह चाय और पकौड़ा बेचने का कार्य कर रहे हैं l

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राम जग गुप्ता जी ने किया।  इस सभा में मुख्य तौर पर उपस्थित बबई सिंह मरकाम, राम रूप सिंह गौड़, अनवर अली ,विजय मल यादव , हरिप्रसाद खरवार, नीरेंद्र सिंह गोंड , राम लाल यादव , जगदीश भास्कर , रामखेलावन यादव , सुमेर सिंह गौड़ , सुमारू सिंह गौड़ जी प्रधान, विट्ठल सिंह खरवार वरिष्ठ नेता सपा, श्रीराम रौनियार अध्यक्ष विधानसभा पिछड़ा वर्ग के साथ ही साथ बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On