July 25, 2025 7:50 PM

Menu

थाना पिपरी पुलिस की तत्परता से गुमशुदा मोबाइल मालिक को मिला वापस.

रेनुकूट/सोनभद्र, U.Gupta / Sonprabhat News 

थाना पिपरी पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए एक खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसके rightful स्वामी को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी देती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झरना बस्ती धोबिया टंकी, रेनुकूट निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र किशोरी शाह का सैमसंग M13 मल्टीमीडिया मोबाइल कुछ दिनों पूर्व कहीं खो गया था। इस संबंध में उन्होंने थाना पिपरी के साइबर सेल से संपर्क किया, जिसके बाद मोबाइल की जानकारी UP COP एप्लीकेशन और https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर अपलोड की गई।

इस प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे मोबाइल रिकवरी अभियान के अंतर्गत पिपरी थाने की मोबाइल रिकवरी टीम ने गंभीरता से प्रयास किए और आखिरकार गुमशुदा मोबाइल को 25 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

बरामद मोबाइल को जब उसके वास्तविक स्वामी रविन्द्र कुमार को सौंपा गया, तो उन्होंने थाना पिपरी पुलिस टीम के प्रति गहरा आभार प्रकट किया। साथ ही, क्षेत्रीय नागरिकों ने भी इस त्वरित एवं सफल प्रयास पर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

बरामदगी में योगदान देने वाली टीम का विवरण –

  • प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी

  • उप निरीक्षक राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी रेनुकूट

  • कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार सिंह, थाना पिपरी

  • महिला कांस्टेबल अर्चना, थाना पिपरी

यह घटना यह स्पष्ट करती है कि पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग से किसी भी समस्या का समाधान संभव है। थाना पिपरी पुलिस की यह तत्परता और ईमानदारी आने वाले समय में भी जनसेवा की प्रेरणा बनी रहेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On