थाना पिपरी पुलिस की साइबर टीम को बड़ी सफलता, गुम हुए 7 मोबाइल मालिकों को किए गए सुपुर्द.

  • गुम हुए 07 मोबाइल CEIR पोर्टल से बरामद, मालिकों को किए गए सुपुर्द

 

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र पुलिस को साइबर अपराध नियंत्रण और तकनीकी सहायता के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस की साइबर टीम ने गुम हुए 07 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।

थाना पिपरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए आवेदकों –

  1. प्रभु गुप्ता पुत्र सरजू शाह, निवासी मुरलीगढ़ी तुर्रा

  2. कौशल सेठ पुत्र राजेन्द्र सेठ, निवासी शिवा पार्क रेनुकूट

  3. राम करन शिवन, निवासी न्यू मार्केट तुर्रा, पिपरी

  4. हीरालाल गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता, निवासी रेनुकूट

  5. अरुण कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी स्टेशन मास्टर कॉलोनी, रेनुकूट

  6. जितेन्द्र कुमार पुत्र राजबली, निवासी पडरी, थाना म्योरपुर

  7. पूजा पुत्री बाबू शाह, निवासी रेनुकूट

ने अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

थाना पिपरी की साइबर टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग कर मोबाइल की ट्रैकिंग की और अथक प्रयासों के बाद सभी फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। आज (28 अगस्त 2025) सत्यापन के उपरांत सभी मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए गए।

मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने थाना पिपरी पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

बरामदगी में मुख्य भूमिका निभाने वाली टीम

🔹 प्रभारी निरीक्षक – सत्येन्द्र कुमार राय
🔹 उप निरीक्षक – राजेश जी चौबे (चौकी प्रभारी रेनूकुट)
🔹 कंप्यूटर ऑपरेटर – सुनील कुमार सिंह
🔹 हेड कांस्टेबल – संजय वर्मा, महेश कुमार सरोज
🔹 महिला कांस्टेबल – अर्चना, साक्षी त्रिपाठी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On