February 6, 2025 2:56 PM

Menu

थाना प्रभारी ने गरीबो मे किया खाद्य सामग्री वितरण।

चिंतामणि विश्वकर्मा / उमेश कुमार

सोनप्रभात बभनी-

भारत के प्रधानमंत्री जी के आह्ववान पर कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए लाक डाउन के दौरान बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव के द्वारा  ड्यूटी बखूबी रूप से निभाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामसभा सिरसोती के महुआबारी के गरीब परिवारो में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि आप सभी कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लाकडाउन के दौरान अपने घरो मे सुरक्षित रहे जरूरत होने पर आवश्यक सामग्री मुहैया कराया जायेगा।

खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती बीजपुर पुलिस

बाजार में भी आवश्यक वस्तु की दुकाने चिन्हित कर खुलवाई गई हैं। आवश्यकता पडने पर घर का सदस्य अपनी जरूरत की सामानो को ला सकता है।बीजपुर पुलिस दिन भर लाकडाउन के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रही।

  • बीजपुर क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें। चिंतामणि विश्वकर्मा -7651964546

“सोनप्रभात आपसे अपील करता है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, अनावश्यक यात्राओं से बचें, शासन प्रसाशन का सहयोग कर लाकडाउन का पालन करके देशहित में अपना अमूल्य योगदान दें।
घर रहें-सुरक्षित रहें।

“सोनभद्र क्षेत्र के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें, सोनप्रभात मोबाइल न्यूज़ एप्लिकेशन।

सोनप्रभात टीम – जनता से अपील
Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On