थाना प्रभारी रायपुर और हेड मुहर्रिर लाइन हाजिर — एसपी अभिषेक वर्मा की सख्ती से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र। जिले के तेजतर्रार और सख्त अनुशासनप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने एक बार फिर अपने एक्शन से पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। कार्य में लापरवाही और थाने की व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर थाना रायपुर के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान राम तथा हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसपी अभिषेक वर्मा बीती रात अचानक रात्रि भ्रमण पर रायपुर थाना पहुंचे। उनके अचानक निरीक्षण से थाना स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। जब उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव और ड्यूटी डिसिप्लिन की स्थिति देखी, तो वे काफ़ी नाराज़ हो उठे। बताया जाता है कि कई रजिस्टरों में गड़बड़ियां पाई गईं और रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की अनुपस्थिति भी दर्ज हुई।

इसी लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने थाने के अन्य पुलिसकर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया कि—

 “पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। महिला हेल्प डेस्क सक्रिय होनी चाहिए, रात्रि गश्त नियमित की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी निगरानी रखी जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

एसपी वर्मा ने यह भी कहा कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में जनता के विश्वास पर खरा उतरे, नहीं तो कार्रवाई तय है।

बताते चलें कि एसपी अभिषेक वर्मा, जिन्हें पुलिस महकमे में “सिंघम” के नाम से जाना जाता है, इससे पहले घोरावल थाने में भी लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी को लाइन हाजिर कर चुके हैं। अब रायपुर में दूसरी बड़ी कार्रवाई से स्पष्ट संकेत है कि जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग पर कोई समझौता नहीं होगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On