थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग के दौरान एक पशु तस्कर घायल, अवैध तमंचा व 14 गोवंश बरामद, चार फरार

सोनभद्र | संवाददाता — वेदव्यास सिंह मौर्य, सोनप्रभात

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे गौ-तस्करी एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर 14 गोवंश (09 गाय और 05 बैल) को पैदल बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना रामपुर बरकोनिया, मांची, पन्नूगंज और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम रामपुर टोला अंजान में घेराबंदी कर दी।

घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक तस्कर सलीम पुत्र हनीफ निवासी ग्राम कुबा, थाना नौहट्टा, जिला रोहतास (बिहार) के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके चार साथी फरार हो गए।

गिरफ्तार सलीम के पास से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 14 गोवंश बरामद किए गए।

पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 80/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा मु.अ.सं. 81/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।


🔍 पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त सलीम ने बताया कि वह सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों से गोवंश को औने-पौने दामों पर खरीदकर अपने सहयोगियों अमरनाथ पुत्र रामसहाई, नंदू, गणेश (निवासी सोमां, थाना मांची) और केशव (निवासी करौंदिया, थाना रामपुर बरकोनिया) की मदद से बिहार ले जाता था, जहाँ उन्हें अधिक दामों पर बेचकर लाभ कमाता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी 3–4 बार इसी तरह पशुओं की तस्करी कर चुका है।


🚔 पुलिस टीम को मिला प्रशंसा

इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही —

  • प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा (थाना मांची)

  • प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र (थाना पन्नूगंज)

  • थानाध्यक्ष सूर्यभान (थाना रायपुर)

  • थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार (थाना रामपुर बरकोनिया)

  • उपनिरीक्षक रामनिवास यादव, का. संतोष सरोज, का. दीपक मिश्रा, का. सुनील कुमार, का. संदीप यादव (थाना रामपुर बरकोनिया)


📦 बरामदगी का विवरण

  • 09 अदद गाय एवं 05 बैल

  • एक अदद देशी तमंचा 315 बोर

  • एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

  • एक अदद खोखा 315 बोर


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि “गौ-तस्करी एवं संगठित अपराधों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।”

📰 — रिपोर्ट : वेदव्यास सिंह मौर्य, सोनप्रभात सोनभद्र

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On